मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव को लेकर राजनीतिक भी सरगर्मियां बढ़ गई है। पब्लिक मीटर कार्यक्रम में आज बुरहानपुर नगर निगम की बात होगी। यहां प्रमुद दल बीजेपी-कांग्रेस ने प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। दोनों पार्टियों के बीच यहां मुकाबला है।

बुरहानपुर नगर निगम में 15 सालों से बीजेपी का कब्जा है, ऐसे में कितना विकास हुआ और बीजेपी ने कितने वादे पूरा किए आज इसी पर चर्चा करते हैं।

बुरहानपुर नगर निगम में 2005 से 2020 तक बीजेपी के महापौर रहे। यहां नगरीय क्षेत्र में वोटर्स की संख्या 1.77 लाख है। 89 हजार महिला, 88 हजार पुरूष, 914 अन्य है। जातिगत बात करें तो यहां 28 हजार बनिया कास्ट के मतदाता, 30 हजार तेली, गुजराती, 6 हजार सिंधी,35 हजार अंसारी मुस्लिम, 50 हजार मुस्लिम, 14 हजार हरिजन समाज, 30-35 हजार कुनबी, माली समाज के मतदाता हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus