आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. दुर्ग जिले तक मानसून पहुंच गया है. गुरुवार को बस्तर में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में मानसून की घोषणा हो गई है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले 24 घंटे में बस्तर संभाग के साथ ही धमतरी, दुर्ग, बालोद और प्रदेश के लगभग 10 से 15 जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि 15 जून को छत्तीसगढ़ में कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई थी. इस बारिश के साथ ही छत्तीसगढ़ में मानसून की पुष्टि की गई है. दुर्ग जिले तक मानसून पहुंच गया है और आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.
बस्तर में बारिश से लोगों को मिली राहत
चंद्रा ने बताया कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की भी आशंका है. अमूमन बस्तर से होते हुए मानसून छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में प्रवेश करती है. इस बार भी बुधवार को करीब 2 घंटे तक बस्तर में हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है. वहीं अब किसान भी खेत तैयार करने में जुट जाएंगे.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें