सत्या राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल को हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 89 अशासकीय स्कूलों से नवीन मान्यता हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे. मान्यता समिति द्वारा इस पर विचार करते हुए नवीन मान्यता हेतु प्राप्त 89 प्रकरणों में से परीक्षण उपरांत 42 स्कूलों को हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नवीन मान्यता दिए जाने का निर्णय लिया गया.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 42 संस्थाओं की कुछ ऐसी कमियां जो पूरी की जा सकती हैं, इन कमियों की पूर्ति करने के लिए 25 जुलाई 2022 तक समय दिए जाने का निर्णय लिया है. इस निर्धारित तिथि तक त्रुटिपूर्ति करने वाली संस्थाओं को मान्यता दिए जाने के लिए गुण-दोष के आधार पर विचार किया जाएगा.
वहीं शेष 3 संस्थाओं को मान्यता के मापदण्डों की पूर्ति नहीं किए जाने के कारण अमान्य किए जाने एवं एक संस्था का निरीक्षण कराए जाने और एक संस्था का प्रकरण सत्र 2023-24 हेतु विचार किए जाने का निर्णय लिया गया. इसकी सूची मण्डल के वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है. ऐसी संस्थाएं जिन्हें जिस परीक्षा के लिए नवीन मान्यता प्रदान किया गया है, उन कक्षाओं में वे मण्डल नियमानुसार प्रवेश दे सकते हैं. शेष संस्थाएं (त्रुटि पूर्ति, अमान्य एवं अन्य) अभी नवीन प्रवेश नहीं दे सकेंगे, यदि वे नवीन प्रवेश देते हैं तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें