अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने गुरुवार को इस योजना के तहत उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. बता दें कि ये आयु सीमा सिर्फ़ इसी साल के लिए बढ़ाई गई है. इस फैसलें के बीच बिहार में युवाओं का विरोध प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है. वहीं जम्मूतवी-गुवाहाटी ट्रेन में भी आगजनी की गई है.
विरोध का अग्नि में आज भी फूंकी कई ट्रेन
अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन भी बलिया के उपद्रवी युवा लगातार ट्रेनों को आग के हवाले करते जा रहे है. शुक्रवार की सुबह ही हावड़ा दिल्ली लाइन पर डुमरांव स्टेशन के पास ट्रेनों को रोक दिया. बिहार के लखीसराय स्टेशन पर विक्रमशीला एक्सप्रेस की 2 बोगियो में आग लगाई गई है. देखें वीडियो
रेलवे सूत्रों के मुताबिक कुछ रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. रेलवे ट्रैक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बिहार में प्रदर्शन के बीच ट्रेनों की आवाजाही बंद है. बता दे कि छात्र सेना में चार साल की भर्ती वाली इस योजना से नाराज हैं. छात्रों का कहना है कि चार साल की नौकरी के बाद 25 प्रतिशत छात्रों को तो नौकरी मिल जाएगी लेकिन 75 फीसदी लोग बेरोजगार हो जायेंगे.
इसे भी देखे – अग्निपथ योजना : UP में विरोध में सड़कों पर उतरे युवा, जमकर किया प्रदर्शन
कई राज्यों ने पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की घोषणा की है. कई विभागों ने भी इन लोगों की प्राथमिकता देने की घोषणा की है. लेकिन फिर भी उपद्रवी युवा लगातार विरोध कर रहे है. बता दे कि इससे पहले, इसी हफ़्ते मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ की घोषणा की थी.जिसमें नई भर्तियों के लिए प्रवेश आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक थी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें