इंद्रपाल सिंह, इटारसी। सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध शुक्रवार को भी जारी है। यूपी-बिहार में कई ट्रेनें जल चुकी हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर और ग्वालियर में कई जगह पर बवाल हुआ है। युवा सड़कों पर उतरकर पथराव कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन का असर रेल यातायात पर हुआ है। अग्निपथ स्कीम के विरोध के कारण रेलवे ने कई यात्री ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया है। जबलपुर में 7 मेल एक्सप्रेस, इटारसी रेलवे स्टेशन पर महानगरी एक्सप्रेस को रोका गया है। इटारसी के प्लेटफार्म 6 पर महानगरी एक्सप्रेस खड़ी है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में छोटे बच्चों का बुरा हाल है। यात्री जल्द ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं अग्निपथ स्कीम पर भड़की आग को देखकर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रेलवे द्वारा किए गए है। सभी प्लेटफार्मों पर भारी पुलिस बल तैनात है।

‘अग्निपथ योजना’ में बवाल के बाद MP में अलर्ट: PHQ ने सभी SP को दिए अहम निर्देश, केंद्रीय मंत्री तोमर ने हिंसा के लिए विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus