जगदलपुर. आरण्यक ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचकर उन्हें बस्तर के दूसरा सबसे बड़े त्यौहार गोंचा पर्व का आमंत्रण दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सम्मान आमंत्रण को स्वीकार करते हुए बस्तर गोंचा में शामिल होने की बात कही.
360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर नाथ खम्बारी व पदाधिकारियों सहित गोंचा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आमंत्रण में परंपरानुसार मुख्यमंत्री को बस्तर गोंचा महापर्व के श्रीगोंचा व बाहुड़ा गोंचा रथयात्रा पूजा विधान के दौरान भगवान जगन्नाथ स्वामी को सलामी देने के लिए चलाए जाने वाले तुपकी व पेंग भेंट किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान जगन्नाथ को सलामी देते हुए तुपकी चलाकर आमंत्रण स्वीकार करते हुए बस्तर गोंचा महापर्व के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
मंत्री लखमा समेत अन्य जनप्रतिधि मौजूद रहे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके निवास कार्यालय में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व विधायक लखेश्वर बघेल, क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, विधायक विक्रम मंडावी के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में नेवता दिया गया. इस अवसर पर गोंचा महापर्व समिति के अध्यक्ष दीनदयाल जोशी एवं 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के बालकराम जोशी, सुदर्शन पानीग्राही, गजेंद्र पानीग्राही, बनमाली पानीग्राही, विवेक पांडे, चिंतामणि पांडे, ईश्वर पानीग्राही, देवशंकर पंडा, आशा आचार्य, सरिता जोशी, खगेश जोशी सहित समाज के अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित थे.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें