लुधियाना, पंजाब। लुधियाना में एक बच्चे की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई. यहां के थाना फोकल पॉइंट के ढंढारी कलां में पड़ोसी ने ही वारदात को अंजाम दिया. इससे इलाके में सनसनी मच गई. बता दें कि पड़ोसी ने 10 साल के बच्चे अमित कुमार को अगवा कर लिया और परिवार से डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी. परिवार ने जब पैसे नहीं दिए, तो उसने बच्चे की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे का शव अभी नहीं मिल पाया है. गोताखोर फिलहाल बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं.
पीड़ित परिवार ढंढारी कलां में दशमेश मार्केट के पास किराए पर रहता था. मृतक अमित केजी में पढ़ता है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार के पड़ोस में ही मीनू नाम की महिला रहती है. उसी के साथ आरोपी मुकेश रहता था. मृतक अमित की मां पूनम ने बताया कि मुकेश हमेशा उसके बेटे को अपने पास बुला लेता था. बुधवार की सुबह करीब 6 बजे उसके बेटे अमित ने कहा कि उसे मुकेश अंकल पैसे देने के लिए बुला रहे हैं. बच्चा मुकेश के पास चला गया, लेकिन वापस कमरे में नहीं आया.
डेढ़ लाख रुपए मांगे थे आरोपी ने
कुछ देर बाद जब मां ने बच्चे को ढूंढा, तो न उसे बच्चा दिखा और न तो आरोपी मुकेश. इस पर परिवार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश के लिए टीम बना दी. जॉइंट सीपी रवचरण सिंह बराड़, एडीसीपी तुषार गुप्ता सहित थाना फोकल पॉइंट की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में जब मुकेश के साथ रहती महिला से जब पुलिस ने सख्ती से पूछा, तो पता चला कि अमित को मुकेश ने किडनैप किया है. इस बीच पुलिस के सामने ही अमित की मां के फोन पर आरोपी की कॉल आई. पिता के मुताबिक, आरोपी ने बच्चे को छोड़ने की एवज में डेढ़ लाख रुपए मांगे. आरोपी ने कहा कि यदि उन्होंने इस संबंधी किसी से बात की तो वह बच्चे को मार डालेगा. आरोपी ने बच्चे की मां के मोबाइल पर फोन किया था.
आरोपी ने की बच्चे की हत्या, शव अब तक बरामद नहीं
पुलिस ने हालांकि मुकेश को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसने बताया कि वो बच्चे की हत्या कर चुका है, हालांकि अभी तक बच्चे का शव नहीं मिल पाया है. बच्चे की तलाश में थाना फोकल पॉइंट की पुलिस ने नीलो नहर में भी गोताखोरों की मदद ली. पीड़ित परिवार बिहार के जिला गया के रहने वाला है. मृतक का पिता अमरिंदर सिंह रॉलसन टायर में काम करता है. अमरिंदर के तीन बच्चे हैं. अमित उनमें सबसे बड़ा था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक