महासमुंद. ग्राम सिघंनगढ का शासकीय प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जर्जर हो गया है. इसके चलते स्कूल में कभी भी हादसे का खतरा बना रहता है. शुक्रवार को बच्चों व उनके पालकों ने नए भवन की मांग को लेकर स्कूल में तालाबंदी किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

सिघंनगढ के प्राइमरी स्कूल में पहली से पांचवी तक 58 बच्चे अध्ययनरत हैं. दो सालों से स्कूल भवन जर्जर है. नए भवन मांग पालक करते आ रहे हैं. कोई सुनवाई नहीं होने पर गुस्से में पालकों ने ताला जड़ दिया है. पालकों का कहना है कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक तालाबंदी जारी रहेगी.


डीईओ बोले- 3 साल से भेज रहे प्रस्ताव
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन का कहना है कि तीन सालों से प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है पर अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है. बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी.

देखें वीडियो –