रायपुर. ग्राम खजरी पौनी, बिलाईगढ़ से सामाजिक बहिष्कार का एक मामला आया है, जिसमें वहां के कोटवार दूधनाथ साहू और उसके भाई के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि इस परिवार को यह फरमान भी दिया गया है कि उस परिवार से यदि कोई बात करेगा तो उस पर 50 हजार रुपए जुर्माना लिया जाएगा, उन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.
उक्त परिवार का गली गांव में निकास, सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने, हुक्का पानी बंद कर दिया गया है, जिससे परिवार के सदस्य परेशान हैं. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा किसी भी व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार अनुचित और अमानवीय है. डॉ. मिश्र ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है और सरकार से सामाजिक बहिष्कार के संबंध में सक्षम कानून बनाने की मांग की है.
परिवार की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
डॉ मिश्र ने कहा ग्राम के कोटवार दूधनाथ साहू और बहिष्कृत परिवार के सदस्यों ने बताया कि शिकायत भी की है, लेकिन कार्रवाई न होने से सामाजिक पंचों के हौसले बुलंद हैं. उक्त परिवार कमजोर आर्थिक परिस्थिति के हैं और बार-बार इस प्रकार की प्रताड़ना होने से गांव में अपमानित और असुरक्षित महसूस कर रहा है.
डाॅ. मिश्र ने कहा सामाजिक बहिष्कार करना, हुक्का पानी बंद करना एक सामाजिक अपराध है. यह किसी भी व्यक्ति के संवैधानिक एवं मानवाधिकारों का हनन है. डाॅ. मिश्र ने कहा प्रशासन को इस मामले पर कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की आवश्यकता है.
इसे भी देखें – चरित्र शंका में खूनी वारदातः पति ने धारदार हथियार से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद किया सरेंडर…
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें