रायपुर. ज्यादातर लोग जब परेशान या कष्ट में होते हैं तो ये उनके साथ ही क्यों हो रहा है अथवा उन्हें ही क्यों कष्ट मिल रहा है अथवा मेरे साथ ही हर जगह अन्याय क्यों होता है और मैं सबका अच्छा करता हूँ उसके बाद भी मुझे लोग बुरा कहते हैं. कई लोग बिना कुछ किए भी अच्छा बन जाते हैं तो वहीं कई लोग अच्छा करने के बाद भी उसक प्रतिफल नहीं पा पाते. ऐसे में देखा जाए तो अच्छा करने या भलाई करने का कार्य आपके काम का हिस्सा हो अथवा बिना योग्य पात्र के आप मजबूरी में भलाई कर रहे हों तो ये बिल्कुल भी उम्मीद न करें कि उससे आपके पुण्य कर्म बढ़ रहे हैं.
जैसे अगर आप अपने बास के साथ नरम और मेहनती हैं तो ये कोई विशेष बात नहीं किंतु अगर आप किसी गरीब और प्रताड़ित के प्रति नरम हैं और उसके लिए अपने हिस्से का लाभ छोड़कर भी उसका हित कर रहें तो ये जरूरी आपका शुभकर्म माना जा सकता है. अतः कमजोर के साथ न्याय और जहा खुद कमजोर हों वहा भी गलत सही का आकलन कर व्यवहार करने एवं किसी भी स्थिति में हानि अथवा अन्याय न करने से शनि प्रसन्न होते हैं क्योंकि शास्त्रों के अनुसार शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि को दंडाधिकारी का पद प्राप्त है. अतः व्यवहार में पूर्णत निश्पाप रहने के बाद भी जीवन में कष्ट बना रहे तो देखें कि कही आपकी कुंडली में शनि प्रतिकूल, क्रूर ग्रहो से पापाक्रांत और हानिकारक स्थान में तो नहीं विराजमान है.
इसके अलावा दिन किसी को शनि-राहु का दोष हो तो उस को शनिदेव की पूजा से बहुत जल्दी यह दोष समाप्त हो जाता है. इस दिन परिवार के साथ पीपल के पेड के पास जाइए, उस ही पीपल देवता को एक जनेऊ दीजिए साथ ही दुसरा जनेऊ भगवान विष्णु जी के नाम से उसी पीपल के पेड को दीजिए, पीपल के पेड और भगवान विष्णु को नमस्कार कर प्रार्थना कीजिए, शनि मंत्र का जाप करियें तथा जाने अनजाने में हुये अपराधो के लिए उनसे क्षमा मांगिए और अपने पितरो के कल्याण के लिए प्रार्थना करें. जीवन में शुचिता धारण करियें और किसी को दुख ना पहुचे ऐसे कर्म करिए तो राहु से पापाक्रांत शनि के दोषो को दूर कर आपके जीवन में सभी प्रकार से न्याय होगा और सुख समृद्धि की भी प्राप्ति होगी
शनि के अन्य उपाय
मंत्र है- ‘शं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः.’ इस मंत्र का 11 बार जाप करें और जाप के वक्त हाथ में थोड़े-से उड़द के दाने रख लें. जब जाप पूरा हो जाये तो उन उड़द के दानों को बहते जल में प्रवाहित कर दें. ये उपाय करने से आपका बिजनेस तेज गति से चलने लगेगा.
आपके जीवन में परेशानियों का अंत नहीं हो रहा है, एक के बाद एक परेशानियां आती जा रही हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए आपको एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर और उसको अपने सामने रखकर, उस पर शनिदेव के तंत्रोक्त मंत्र का जप करना चाहिए. मंत्र है- ‘ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:।’कटोरी में रखे सरसों के तेल पर कम से कम 11 बार इस मंत्र का जप करना है और जाप के बाद उस कटोरी को ढक्कर एक तरफ रख दें. कटोरी में रखे इस तेल का उपयोग आपको शनिवार के दिन करना है. शनिवार के दिन आपको इस तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाना है. इस प्रकार ये उपाय करने से आपके जीवन में सारी परेशानियों का एक-एक करके अंत हो जायेगा.
‘शं ऊँ शं नमः’ आपको इस मंत्र का एक माला, यानी 108 बार जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से ऑफिस में आपका वर्चस्व कायम होगा.
अगर आप अपने करियर को सफल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शनि के इस मंत्र का जाप करना चाहिए. मंत्र इस प्रकार है- ‘ऊँ ऐं श्रीं ह्रीं शनैश्चराय नमः.’ इस मंत्र का सात बार जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से आपका करियर सफल होगा.