हाकिम नासिर, महासमुंद। महासमुंद शहर की राजनीति फिर से एक बार गरमा गई है. महासमुंद नगर पालिका परिषद में बीजेपी का कब्जा है. वहीं कांग्रेस विपक्ष में बैठी है. अब कांग्रेस नगर पालिका में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है, तो दूसरी ओर बीजेपी को भी अपनी नैया डोलते नजर आ रही है. कांग्रेस द्वारा एक रात में पांच पार्षदों को अपने समर्थन के लिए अपने साथ ले जाने की खबर शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, महासमुंद शहर की राजनीतिक आवोहवा अब बदलते हुए दिखाई दे रही है. विश्वसनीय सूत्रों की माने तो बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कमर कस चुकी है.
महासमुंद नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर कांग्रेस से हैं. छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस से कांग्रेस का दामन थामने वाली पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वर्तमान वार्ड 15 के पार्षद राशि त्रिभुवन महिलांग जो नेता प्रतिपक्ष को अध्यक्ष बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
करीब एक साल पहले राशि त्रिभुवन महिलांग अपने साथ 4 और निर्दलीय पार्षदों को संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश कराया था. वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी अपने पार्षदों को साधने में जुटी हुई है.
सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस नेता बीजेपी के कुछ पार्षदों के संपर्क में हैं. वो भी बीजेपी अध्यक्ष के विरुद्ध जाकर कांग्रेस को अपना समर्थन दे सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि बिना बीजेपी पार्षदों के समर्थन लिए अविश्वास प्रस्ताव लाना कांग्रेस के लिए मुमकिन नहीं है. इसलिए बीजेपी को अपने पार्षदों को साधने की ज़रूरत इस लिए भी हो रही है कि बीजेपी के कुछ पार्षद वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष से खफा हैं. इस बात की डर अब बीजेपी नेताओं को भी सता रही है.
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस सहित 17 पार्षदों को अपने पास रखा है. अविश्वास प्रस्ताव के लिए कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत हासिल करना होगा. सूत्र की माने तो सोमवार को कलेक्टर के समक्ष पार्षदों के हस्ताक्षर किया हुआ अविश्वास प्रस्ताव को सौंपने की तैयारी है
बता दें कि महासमुंद नगर पालिका परिषद में 30 वार्डों का पालिका है, जिनमें 14 बीजेपी, 8 कांग्रेस, 2 छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस, 1 आम आदमी पार्टी और 5 निर्दलीय पार्षद हैं.
काग्रेस जिला अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर ने कहा कि नो कामेंट्स. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर का कहना है कि हमारे मतलब भाजपा के पास जादुई आकड़ा है. हम बहुमत में हैं. हमारे पास 17 पार्षद हैं. इसलिए कुछ नहीं हो सकता है. पार्षदों की नाराजगी कि बात है तो घर का मामला है. हम बैठ कर सुलझा लेंगे. अविश्वास प्रस्ताव कि बात मुझे तो नहीं मालूम है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक