बीजू जनता दल के विधायक बिजय शंकर दास के खिलाफ अपनी ही शादी में शामिल न होने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा कि तिर्तोल के विधायक दास पर जगतसिंहपुर सदर थाने में एक महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शादी का वादा तो किया, लेकिन शुक्रवार को दिनभर इंतजार करने के बाद भी रजिस्ट्रार ऑफिस नहीं पहुंचे. प्रभारी निरीक्षक प्रवास साहू के मुताबिक विधायक बिजय शंकर दास के खिलाफ कई धाराएं लगाई गई हैं.
विवाह के लिए 17 मई को मैरिज रजिस्ट्रार के कार्यालय में आवेदन किया गया था. 30 दिनों के बाद शुक्रवार को शादी की औपचारिकताओं के लिए महिला अपने परिवार के साथ पहुंची, लेकिन विधायक उपस्थित नहीं हुए. उधर 30 वर्षीय दास का कहना है कि उन्होंने शादी करने से इनकार नहीं किया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि शादी के पंजीकरण के लिए और 60 दिन बाकी हैं, इसलिए मैं नहीं आया.
महिला ने दावा किया कि वह तीन साल से दास के साथ रिश्ते में है और उन्होंने उससे शादी करने का वादा किया था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक