नई दिल्ली. अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन और आंदोलनों के बीच तमाम लोग भर्ती के नियमों को पूरी तरह से जानने के लिए उत्सुक हैं. ऐसे में तीनों सेनाओं में से भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.
गाइडलाइन में भर्ती को लेकर तमाम नियम व शर्तें समेत सारी जानकारियां हैं. इसके तहत अग्निवीरों को सेना में जवानों को मिलने वाली सारी सुविधाएं मिलेंगी. इसे लेकर एयरफोर्स ने नोटिफिकेशन में कहा है कि अग्निवीर सभी सैन्य सम्मान और पुरस्कार के योग्य होंगे. इन्हें साल में कुल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी, वहीं बीमार होने पर डॉक्टरों के परामर्श पर सिक लीव भी दी जाएगी.
एयरफोर्स द्वारा जारी गाइडलाइन-
- अग्निपथ योजना के तहत 17.5 साल से 21 साल तक के युवाओं की फिजिकल फिटनेस और शैक्षिक योग्यता के आधार पर भर्ती होगी. इसके लिए अभ्यर्थी को नामांकन कराना होगा.
- 18 साल से कम उम्र वाले अभ्यर्थियों को माता-पिता की स्वीकृति जरूरी होगी.
- ये नियुक्ति चार साल के लिए होगी. सेवा पूरी होने के बाद भारतीय वायुसेना इन्हें अग्निवीर होने का प्रमाणपत्र देगी.
- अग्निवीरों को किसी भी सेना में शामिल होने का अधिकार नहीं मिलेगा. इनका फोर्स या अन्य जॉब में चयन सरकारी नियमों के तहत ही होगा.
- मेडिकल ट्रेडमैन को छोड़कर भारतीय वायु सेना के नियमित कैडर में एयरमैन के रूप में केवल उन्हीं कर्मियों के लिए नामांकन उपलब्ध होगा, जिन्होंने अग्निवीर के रूप में 4 साल का कार्यकाल पूरा किया होगा.
- ड्यूटी के दौरान अग्निवीरों को हर तरह की मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी.
- अग्निवीरों को कहीं भी किसी भी तरह की ड्यूटी के लिए भेजा जा सकता है.
- अग्निवीरों की के लिए ड्रेस तय होगी. भर्ती के बाद इन्हें अपनी वर्दी में ही ड्यूटी करनी होगी.
- अग्निवीर के लिए चुने जाने के बाद युवाओं को मिलेट्री की ट्रेनिंग दी जाएगी.
- अग्निवीरों को पहले साल में 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. इसके अलावा ड्रेस और यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा.
- अग्निवीरों का 48 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा. जो उनके सेवा काल यानी 4 साल तक प्रभावी रहेगा.
- ड्यूटी के दौरान अगर किसी अग्निवीर का निधन हो जाता है तो उन्हें बीमा की रकम मिलेगी. इसके अलावा उनके बचे हुए कार्यकाल का वेतन भी दिया जाएगा.
- अग्निवीरों को कैंटिन की भी सुविधा मिलेगी.
देखिए एयरफोर्स की ओर से जारी गाइडलाइन-
इसे भी पढ़ें : बेरोजगार युवाओं को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिया संदेश, कहा- शांतिपूर्ण और अहिंसक ढंग से करें आंदोलन, कांग्रेस आपके साथ है…
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक