मैनपुरी. मैनपुरी में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को गोली मार दी. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने रविवार को दी है. पुलिस के अनुसार शनिवार/रविवार की देर रात दो अज्ञात लोगों ने भाजपा अनुसूचित जाति युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कथारिया को गोली मार दी.
गोली बीजेपी नेता के कंधे पर लगी, इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उन्हें उन्नत चिकित्सा के लिए आगरा रेफर कर दिया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – ROAD ACCIDENT : एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टकराई कार, चार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल