हेमंत शर्मा, इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा के बाद हो रहे विरोध पर भाजपा ने डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया गया है, जो बचे हैं उन्हें भी मना लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई विरोध नहीं है और एक भी बागी चुनाव मैदान में नहीं दिखेगा। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 80 के दशक के दौरान जैसी भाजपा की स्थिति थी, वैसी आज कांग्रेस की हो गई है कि उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे। विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि भ्रम फैलाकर युवाओं को भड़काया जा रहा है, जबकि ये समझना चाहिए कि ये देशहित में लिया निर्णय है, राजनीति निर्णय नहीं है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार सुबह जावरा कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय पर मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सभी को पहलूओं पर विमर्श कर पार्टी ने टिकट तय किये हैं. कुछ लोगों में नाराजगी है. कई लोगों को मना लिया है जो अभी भी नाराज है, उन्हें भी मना लिया जाएगा। पार्टी ने जीतने वाले को मौका दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा महापौर प्रत्याशी बहुत काबिल है और उन्होंने असम में विद्यार्थी परिषद के लिए विकट परिस्थितियों में काम किया है। इसके अलावा भी पार्टी के लिए लंबे समय से सक्रिय हैं। उनकी लाखों मतों से जीत होगी। कांग्रेस द्वारा पूरी सूची जारी नहीं कर पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसी 1983 में हमारी स्थिति थी वैसी आज कांग्रेस की हो गई है. कांग्रेस को आज उम्मीदवार नहीं मिल रहे।
विजयवर्गीय ने कहा कि 2000 के बाद इंदौर के विकास को गति मिली. उसके बाद से इंदौर ने विकास की नई इबारत लिखी। इंदौर के बेहतर विकास के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं जिन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। 2000अग्निपथ योजना के विरोध पर विजयवर्गीय ने कहा कि इसे लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. युवाओं को भड़काया जा रहा है। जबकि दुनिया के कई देशों की सेना की आयु 20 वर्ष है जबकि भारत की औसत आयु 32 वर्ष है। जब उन्होंने कहा कि इस तरह के निर्णय देशहित में लिए जाते हैं. ये रणनीतिक निर्णय नहीं है, जिसका विरोध किया जाए। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बयान की कड़ी निंदा की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक