दंतेवाड़ा. पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र में नक्सली बनकर लूटपाट करने वाले 6 नकली नक्सलियों को पुलिस ने धरदबोचा है. इनके पास से लकड़ी से बने हथियार, वर्दी और पिट्ठू बैग बरामद किए गए. जो रात में असली नजर आते थे.

बता दें कि, कई गांव से पुलिस को लगातार लूटपाट की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने टीम बनाकर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने नकली नक्सलियों को धरदबोचा है. फर्जी नक्सलियों के पास से नकली हथियार मिले, जो रात में असली दिखते थे. जिसके कारण डर के मारे लोग उनको पैसे दे देते थे.

दरअसल, सुरक्षा बल द्वारा नक्सलियों पर लगाम लगाने के बाद नक्सली बैकफुट में चले गए हैं. वहीं अब ये असामाजिक तत्व इस क्षेत्र में सक्रिय होकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस इन अपराधियों को लगाम लगाने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है.