शिमला। बिहार में रोपवे के फंसने की खबर को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं कि अब हिमाचल प्रदेश के परवानू टिंबर ट्रेल में केबल कार के अटकने की खबर आ रही है. कार ट्राली में फंसे 2 लोगों को निकाल लिया गया है, वहीं 9 लोग अभी भी फंसे बताए जा रहे हैं. कसौली के एसडीएम धनबीर ठाकुर ने बताया कि जल्द ही एनडीआरएफ की टीम आएगी.