वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। पामगढ़ तहसील के पटवारी देवेंद्र साहू को वायरल वीडियो के चलते निलंबित किए जाने और एफआईआर दर्ज कर जेल भेजे जाने से आक्रोशित संभाग के पटवारी हड़ताल पर चले गए हैं. पटवारियों के हड़ताल से पूरे संभाग में जमीन से जुड़ा काम ठप पड़ गया है.
बिलासपुर के नेहरू चौक पर धरने में बैठे पटवारियों ने मांग की है कि नायब तहसीलदार और तहसीलदार के विरुद्ध जल्द से जल्द निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. पटवारी संघ का कहना है कि पामगढ़ तहसील में कार्यरत देवेंद्र साहू पटवारी को एक किसान ने जानबूझकर फंसाने का काम किया है.
पटवारी संघ का आरोप है कि एक वायरल वीडियो को आधार बनाकर बिना जांच किए पटवारी देवेंद्र साहू को निलंबित कर एफआईआर दर्ज करवाया गया है. पटवारी संघ का आरोप है कि पुलिस ने विधि विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पटवारियों की मांग है कि तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए, नहीं तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें