अंकुर तिवारी बस्तर/रायपुर। एक तरफ नक्सलियों पर दागे गए यूबीजीएल नहीं फटते हैं वहीं दूसरी तरफ सफाई के दौरान यूबीजीएल फट जाते हैं. मंगलवार को ऐसे ही एक हादसे में सफाई के दौरान  यूबीजीएल फटने से 3 जवान घायल हो गए हैं जिसमें से 1 की हालत गंभीर है. घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.

मामला आज सुबह 8 बजे के आस-पास का है.  बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के 111 वीं बटालियन की डेल्टा कंपनी में आज जवान यूबीजीएल की सफाई कर रहे थे उसी दौरान यूबीजीएल गलती से फायर हो गया और ग्रेनेड फटने की वजह से मौके पर मौजूद 3 जवान घायल हो गए हैं. जो जवान घायल हुए हैं उनके नाम एस सोरनपालन, गायन शेखरन और तीसरे जवान का नाम राम सिंह है. तीनों घायल जवानों को इलाज के लिए दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों में से 1 जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.

आपको बता दें कि कल सोमवार को सुकमा के किश्ताराम में सुबह 6 बजे नक्सलियों के साथ सीआरपीएफ के जवानों की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 3 यूबीजीएल गोले नक्सलियों के ऊपर दागे थे लेकिन तीनों में से 1 भी गोला नहीं फटा. मुठभेड़ के बाद एंटी लैंड माईन व्हीकल में जा रहे 11 जवान को आईईडी विस्फोट कर अपना निशाना बनाया था. अगर वे गोले उस वक्त फट जाते तो शायद कल जो इतनी बड़ी घटना घटी थी वह नहीं घटती. उस घटना में 9 जवान शहीद हो गए वहीं दो को गंभीर हालत में रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें कि 1 जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है.