नई दिल्ली. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे देश मे प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैन्य अभ्यर्थियों के पक्ष में खुलकर सामने आए हैं. वरुण गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट करके कहा कि ‘जब एक नौजवान का सपना मरता है, तो पूरे देश का सपना मरता है.’
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘जब एक नौजवान का सपना मरता है, तो पूरे देश का सपना मरता है. क्या 4 साल के पश्चात अग्निवीरों का सम्मानजनक पूनर्वास होगा? मेरा मानना है कि जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति की आवाज न सुनी जाए, तब तक कोई भी कानून का निर्माण न हो.’
इसे भी पढ़ें – अग्निपथ योजना : BJP सांसद वरुण गांधी ने उठाए सवाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र, कहा- इससे युवाओं में पनपेगा असंतोष
वरुण गांधी ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘सैन्य अभ्यर्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं. आप सभी से निवेदन है कि धैर्य से काम लें और ‘लोकतांत्रिक मर्यादा’ बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाएं. ‘सुरक्षित भविष्य’ हर युवा का अधिकार है! न्याय होगा.’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक