अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Mppsc) के इग्जाम में कश्मीर को लेकर विवादित सवाल पूछा गया. सवाल यह था कि क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए ? जिस पर बवाल शुरू हो गया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पेपर से सवाल हटाया जाएगा. इस मामले की जांच होगी. प्रश्नपत्र बनाने वाली टीम पर भी कार्रवाई होगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दो लोगों ने प्रश्न पत्र बनाया है. दो आरोपी हैं. एक आरोपी महाराष्ट्र और एमपी का है. उन्हें नोटिस दिया गया है. अब उनसे कोई काम नहीं लिया जाएगा.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार की नियत पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले को लेकर माफी मांगना चाहिए. ये कश्मीर देने की बात कर रहे हैं. नेहरू ने कश्मीर को बचाया. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अब इनकी सरकार को कश्मीर फ़ाइल 2 बनाना चाहिए. जिसमें उन्हें दिखाना चाहिए कि किस तरीक़े से इन्होंने कश्मीर को पूरा बर्बाद कर दिया. जो भी बोर्ड के पेपर तैयार करता है, वहां सरकार के ही बैठाए हुए लोग होते हैं तो पूरी तरीक़े से इस मामले में सरकार की गलती है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार Mppsc की परीक्षा में कश्मीर पाकिस्तान को देने संबंधी प्रश्न की अनुमति देने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा बनाये. सरकार बताये कि इस तरह के राष्ट्रद्रोही प्रश्नों के पीछे Mppsc प्रशासन का क्या एजेंडा है? सरकार सघन जांच के आदेश करे.
बता दें कि रविवार को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. जिसमें यह विवादित प्रश्न पूछा गया. MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे पेपर में कश्मीर को लेकर विवादस्पद प्रश्न पूछा गया कि क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए ? सवाल के जवाब में दो तर्क दिए गए थे. पहला हां, इससे भारत का बहुत सा धन बचेगा. दूसरा नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगे बढ़ जाएंगी. इससे पहले भी 2020 में पीएससी ने भील जाति से संबंधित विवादित सवाल पूछा था. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक