शब्बीर अहमद,भोपाल। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का खुमार अभी लोगों की सिर से उतरा नहीं है. ‘पुष्पा’ स्टाइल में कभी लड़की तो कभी गांजे की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला मप्र की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां पुलिस ने पुष्पा के साथ गांजा भी पकड़ लिया.
क्या पाकिस्तान को दे देना चाहिए कश्मीर ? MPPSC में सवाल पूछने वालों को नोटिस जारी, कांग्रेस ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
दरअसल एक कार की गैस टंकी को काटकर उसके अंदर सीएनजी की जगह गांजा भरकर तस्करी की जा रही थी. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने तस्करी का पुष्पा स्टाइल तरीका निकाला था, लेकिन वो भी काम नहीं आया. गैस की टंकी का कनेक्शन कटाकर दिखावटी गैस टंकी रखा था. जिसके अंदर गांजा के पैकेट छिपा कर रखे हुए थे. गैस किट का कंटेनर की तरह इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने जब तलाशी ली, तो पोल खुल गई. पुलिस के कार के अंदर लगे गैस की टंकी से 23 किलो गांजा बरामद किया है. कार सवार दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है. बता दें कि 2 राज्यों से होकर मध्यप्रदेश में गांजा पहुंचता है. ओडिशा और जगदलपुर होते हुए गांजा भोपाल लाया जाता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक