रायपुर. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बैंक में योग दिवस मनाया गया. भारतीय स्टेट बैंक से उप महाप्रबंधक राधा कृष्ण राव ने बताया कि योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने के लिए बहुत प्रभावी है. बैंक की उत्पादकता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए भी बहुत जरूरी है.

योग दिवस पर आज स्टाफ सदस्यों के द्वारा और उनके परिवारों के सदस्यों के द्वारा इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया. इस अवसर पर मृत्युंजय योगा क्लब से विशेष अतिथि के रूप में प्रीति झा अनुदेशक के रूप में उपस्थित रही. प्रीति झा ने योग और प्राणायाम के बारे में बताया और बहुत से आसन का प्रशिक्षण भी दिया. इस अवसर पर मुकेश राठौड़ सहायक महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक सुसीम बोस, अमरजीत, मनोज राय, रजनीश यादव, माधुरी घोड़के, सहित राजेश पंतुल्ला, मकरन्द पटेल, धनंजय मुंगटवार, आनंद अग्निहोत्री, रुद्र भोई, रंजीत अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे. रजनीश यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया.