एक बच्चे के बाप ने खुद को कुंवारा बताकर दूसरी शादी कर ली. जब दुल्हन उसके साथ ससुराल पहुंची तो हकीकत जानकर उसके होश उड़ गए. इस पर दुल्हन ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है. इस शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.
जानकारी के अनुसार बदायूं जिले के कस्बा म्याऊं निवासी पवन नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. वहीं पास में अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती भी एक कंपनी में काम करती थी. दोनों की जान पहचान हुई और दोनों में प्यार हो गया. युवती के मुताबिक उन्होंने 15 जून को नोएडा के एक मंदिर में शादी की. इससे पहले जब भी उसकी पवन से बात हुई तब उसने बताया कि वह कुंवारा है, उसकी शादी नहीं हुई है. इससे युवती भी उसकी बातों में आ गई और उसे पति मान लिया.
इसे भी पढ़ें – 70 साल के डॉक्टर को युवती से हुआ प्यार, माशूका ने दो करोड़ का लगाया चूना, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान
बता दें कि दो दिन पहले युवती पवन के साथ म्याऊं आई थी. जब उसका परिवार के लोगों से परिचय हुआ, तब पता चला कि पवन की पहले शादी हो चुकी है. उसकी एक बेटी भी है. इस पर खूब विवाद हुआ. युवती ने सूचना देकर अपनी मां को ससुराल बुला लिया. युवती अपनी मां के साथ अलापुर थाने पहुंची. उसने आरोपी पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक