यशवंत साहू, दुर्ग. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में सोमवार को 11 नए मरीज मिले हैं. इनमें दुर्ग जिले के स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सीएमएचओ शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के महकमे के साथ अलग-अलग केंद्रों का दौरा करने निकले थे. अब उनके साथ घूमने वाले अधिकारी-कर्मचारी शॉक्ड हैं. कई लोग कोविड टेस्ट करा रहे हैं. एहतियात के तौर पर यह जरूरी भी है. वहीं भिलाई के रशियन कॉलोनी निवासी एक परिवार के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को आई रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली है.
विद्युत नगर दुर्ग का एक बच्चा भी पाॅजिटिव
विद्युत नगर दुर्ग निवासी 1 साल का बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है. कुल मरीजों में चैहान टाउन निवासी सिर्फ एक मरीज की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है. नए मरीजों से जिले में अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 116301 हो गई है. इनमें 114331 मरीज रिकवर हो गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक