दिलीप साहू, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर पुनः आपराधिक तत्वों के गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है. पुलिस के आने तक आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. तीन दिन पहले मंत्री के घर के बाहर रखी दो गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई थी, जिसके बाद गाली-गलौच की घटना हुई है.

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर हमला और गाली-गलौच का सिलसिला थमने का नाम हीं नहीं ले रहा. तीन दिन पहले उनके घर के बाहर दो गाड़ियों में तोड़-फोड़ हुई थी. मौके से लोहे के रॉड और बीयर की टूटी हुई बॉटल बरामद हुई थी, जिस पर नांदघाट थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस संबंध में पूर्व मंत्री ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से शिकायत करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सिक्योरिटी की मांग की थी. इस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया और अब पुन: गाली-गलौच की घटना सामने आई है.

घटना पर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है. गृह मंत्री की कोई सुनता नहीं. आम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. पहले घटना की सूचना दी गई थी, यदि इसको गंभीरता से लिया गया होता तो फिर असामाजिक तत्वों द्वारा घर के सामने गाली-गलौज नहीं किया जाता. बघेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व डीजीपी से मिलकर जिले की सच्चाई बताएंगे.