संदीप शर्मा, संजय विश्वकर्मा, विदिशा/उमरिया। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में कार के ड्राइवर और बारात में शामिल पति-पत्नी बताए जाते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इधर उमरिया जिले में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की भी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार ग्यारसपुर थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे 146 पीपल खेड़ी के पास यह दर्दनाक हादसा सुबह सात बजे हुआ है। विदिशा से सागर की ओर जा रही एक टवेरा जिसमें 7 बराती सवार थे वहीं दूसरी बारात सागर से इंदौर की तरफ जा रही थी जिसमें भी 7 लोग सवार थे। प्रधान आरक्षक धर्मजीत सिंह गौतम ने बताया मृतक मनोहर लाल वर्मा पुत्र हरिराम उम्र 60 वर्ष निवासी महू इंदौर, मृतक चंदाबाई वर्मा पति मनोहर लाल उम्र 55 वर्ष, मृतक रिंकू मसीह उम्र 40 वर्ष कार ड्राइवर निवासी महू इंदौर शामिल है।
सभी बारात से वापस सागर से इंदौर जा रहे थे वहीं दूसरी कार विदिशा से सागर बारात वापस जा रही थी, तभी ग्यारसपुर नेशनल हाईवे 146 पीपलखेड़ी के पास यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को ग्यारसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टर अहिरवार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी समीर यादव, एएसपी विदिशा ने दी।
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत बाजारपुरा में विद्युत लाइन की चपेट में आने से 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मृतक बाजारपुरा निवासी दिनेश सोनी के घर में मजदूरी कर रहा था। तभी करेंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर एवं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले को जांच में लिया है। युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक