नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मलाजखंड थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। मरने वाले में 2 बालिका और एक बालक है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बड़ी खबरः 200 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द, एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का भविष्य संकट में, चिकित्सा मंत्री सारंग बोले- छात्रों का कोई नुकसान नहीं होगा

घनटा मलाजखंड थाना क्षेत्र के संतापुर भीमा गांव की है। जानकारी के अनुसार, तीनों वेदांत, तनुस्का और प्रतिभा धुर्वे मंगलवार की शाम से अचानक गायब हो गए थे। परिजनों ने तीनों को खूब तलाशा। लेकिन वो नहीं मिले। आज खेत के पास तालाब से तीनों मासूम बच्चों का शव मिला।

MP NEWS: जिस शादी में पहुंचे थे राज्यपाल, उसी शादी में नकली एसडीएम बनकर पहुंची महिला, ऐसे खुली पोल

घटना की जानकारी परिजनों ने मलाजखंड पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

अपर कलेक्टर को बाइक वाले ने ठोका: मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, पैर में आई चोटें, रेफर किए गए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus