रेल मंत्रालय ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश की पहली एयर कंडीशनर युक्त भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) 21 जून से दिल्ली से शुरु की है. तीर्थ और पर्यटन को जोड़ने के मकसद से चलाई जा रही इस ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे दी जी रही है.
‘भारत-गौरव’ ट्रेन का रुट और किराया
IRCTC की रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेन 8000 किलोमीटर का सफर तय करेगी, इसमें 8 राज्यों और दूसरे देश नेपाल घूमने का मौका मिलेगा, आठ राज्यों में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश शामिल है. देश के 8 राज्यों में सफर के लिए सैलानियों को प्रति व्यक्ति 62,370 रुपये देना होगा, चाहे आप किसी भी स्टेशन से अपनी यात्रा शुरु करे टिकट का रेट सबके लिए एक सामान है, बता दे कि इस ट्रेन की क्षमता 600 यात्रियों की है.
ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) में सैलानियों को थर्ड क्लास में सफर और एसी होटल में स्टे मिलेगा. इसके अलावा सैलानियों को शाकाहारी भोजन भी मिलेगा. वहीं सैलानियों के सिक्योरिटी और ट्रैवल इंश्योरेंस का भी ध्यान रखा जाएगा.
देश में सबसे पहले Lalluram.Com पर खबर… देश में चलेगी 150 भारत गौरव ट्रेन…
इन जगहों की सैर कराई जाएगी
IRCTC के भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सैलानियों को पूरे देश में फैले भगवान श्रीराम से जुड़े विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन होंगे. इसमें अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवरपुर, चित्रकुट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्रांचलम आदि जगहों पर जाने का मौका मिलेगा.
भारत गौरव ट्रेन में भक्ति का महौल
यह पहली ऐसी ट्रेन है, जिसमें यात्रियों के लिए मंदिर की भी व्यवस्था की गई है. भारत गौरव ट्रेन के कोच नंबर 6 में मंदिर का निर्माण किया गया है. ट्रेन के इस मंदिर में यात्री सुबह-शाम भजन कीर्तन कर सकेंगे. इस अलावा मंदिर में तीन टाइम आरती की जाएगी. हर कोच के यात्रियों की जिम्मेदारी हर दिन के हिसाब से बांटी गई हैं. ट्रेन के इस मंदिर में ऊपर बर्थ पर भगवान राम, भगवान लक्ष्मण और माता जानकी की प्रतिमाओं को लगाया गया है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक