शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ‘आप’ को बड़ा झटका लगा है. आप ने राजधानी भोपाल में महापौर प्रत्याशी नहीं उतार पाई है. आप से महापौर का नामांकन भरने वाली रईसा मलिक ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. 20 जून को आप की अधिकृत प्रत्याशी रानी विश्वकर्मा ने भी गुपचुप तरीके से नाम वापस ले लिया था.
Exclusive Breaking: भोपाल एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 140 यात्री थे सवार
रानी विश्वकर्मा के बाद रईसा मलिक को चुनाव लड़ाने की तैयारी आम आदमी पार्टी के नेता कर रहे थे. रईसा मलिक के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में महापौर प्रत्याशी नहीं उतार पाई है. अब पार्टी ने फैसला किया है कि निर्दलीय महापौर प्रत्याशी को अपना समर्थन नहीं देंगे. ऐसे में अब भोपाल में आप का कोई भी महापौर उम्मीदवार नहीं रह गया.
बता दें कि भोपाल में टिकट नहीं मिलने पर नाराज पूर्व पार्षद रईसा मलिक ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. वो ‘आप’ के टिकट से महापौर का चुनाव लड़ने वाली थी. राजधानी में मुसलमानों का बड़ा वोट बैंक है. रईसा मलिक के पार्टी छोड़ने और आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने से कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में बड़ी सेंध लग सकता था. रईसा मलिक की मुस्लिम वोटर्स में अच्छी पकड़ है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक