सत्यपाल राजपूत, रायपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना में मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के 88 नए मरीज मिले थे. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 516 हो गई है. कोरोना दर 2.23 प्रतिशत हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. अधिक से अधिक सैंपल लेने पर जोर दिया जा रहा है.
सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कहा प्रत्येक जिले को 4000 से ज्यादा सैंपल लेने का टारगेट दिया गया है. जितना ज्यादा सैंपल लेंगे उतना जल्दी मरीज चिन्हित होंगे. फिलहाल औसतन 4-5 दिन में मरीज ठीक हो जा रहे. ऑक्सीजन बेड, नॉर्मल बेड हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. तेजी से अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो हमारे पास बैकअप व्यवस्था भी है.
रायपुर और दुर्ग ज्यादा केस मिल रहे
सर्दी-खांसी के सिम्टम्स ज्यादातर मरीजों में देखा जा रहा है तो वहीं इलाज के लिए व्यवस्था को लेकर सीएमएचओ ने कहा कि वर्तमान समय में नॉर्मल बैड व ऑक्सीजन बेड तैयार है. हमारी तैयारी जारी है. जरूरत पढ़ने पर तत्काल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल को कोविड सेंटर हॉस्पिटल में बदला जाएगा, क्योंकि वहां सारी व्यवस्थाएं यथावत है. बता दें कि रायपुर और दुर्ग में सर्वाधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक