यूपी में का बा… गाने गाकर चर्चित हुईं नेहा सिंह राठौर अब उत्तर प्रदेश की बहू बन गईं हैं. उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में शादी रचा ली. नेहा ने अबेंडकरनगर के रहने वाले हिमांशु सिंह से शादी की है. नेहा और हिमांशु की शादी लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई. हालांकि, इस शादी से मीडिया को दूर ही रखा गया था. उनकी शादी सादगीपूर्ण ढंग से हुई.
बता दें कि नेहा सिंह राठौर पहले बिहार और फिर यूपी विधानसभा में तब चर्चा में आई थी, जब उन्होंने ‘बिहार में का बा’ और फिर ‘यूपी में का बा’ गाना गाकर धूम मचा दी थी. नेहा ने अपने गानों के जरिए पहले नीतीश कुमार और फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था. बहरहाल नेहा राठौर अब यूपी की ही बहू बन गई है. नेहा अपनी शादी में खूबसूरत साड़ी पहने नजर आई. इस दौरान उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शादी में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि नेहा सिंह राठौर अपनी शादी तामझाम से दूर रखना चाहती थी इसलिए शादी लखनऊ में रखी गई.
इसे भी पढ़ें – यूपी में का बा… Part 2, नेहा सिंह राठौर ने जमकर की योगी सरकार की खिंचाई
नेहा सिंह राठौर का जन्म साल 1997 में बिहार में हुआ था. वो कैमूर जिले के जलदहां गांव की रहने वाली है. नेहा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्हें करीब तीन मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. नेहा सिंह राठौर ने अपनी स्नातक की पढ़ाई यूपी के कानपुर विश्वविद्यालय से ली हैं. इसके बाद उन्होंने बीएससी में ग्रेजुएशन भी किया. नेहा राठौर ने अफने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी. उनका पहला हिट गाना ‘रोजगार देब का’ है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक