हेमंत शर्मा। इंदौर में दो लाख से ज्यादा मुस्लिम वोटर होने के बावजूद बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में एक भी मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया हैं। नौ वार्ड में दावेदार तैयार थे। लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया। इससे मुस्लिम नेताओं में नाराजगी है।

इंदौर शहर में बारह फीसदी मुस्लिम वोटर है। शहर के 85 में से दो दर्जन वार्ड में करीब 2 लाख 15 हजार 2 सौ 50 मुस्लिम वोटर बताए जा रहे हैं। इस वर्ग के नेताओं की इलाके में खिचाई भी हो रही है। हर विधानसभा में मुस्लिम वोटर हैं। जिसमें एक नंबर विधानसभा के वार्ड एक सिरपुर में 12500 वोटर हैं। वार्ड दो चंदन नगर में 19700, वार्ड 3 में 2350 और वार्ड 8 में 12400 वोटर हैं। विधानसभा दो के वार्ड 30 में 2950 वोटर हैं।

मुस्लिम नेताओं का कहना है कि पार्टी के लिए पैसा हम जमा करें। कार्यक्रम करें, भीड़ जुटाए और जब टिकट की बारी आए तो हमें नजरअंदाज कर दिया जाता है। वहीं इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता का कहना है। जिसे योग्य समझा जाता है। उसे ही टिकट दिया जाता है।

वहीं मुस्लिम नेताओं को बीजेपी द्वारा टिकट ना दिए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बीजेपी के झंडे उठाते हैं। बीजेपी के लिए काम करते हैं। उनके साथ बीजेपी इसी तरह से खिलवाड़ करती है। मुस्लिम बहुल इलाकों में कांग्रेस ने अपने मुस्लिम भाइयों को टिकट दिया है और वह जीत का सेहरा पहनकर आएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus