बाराबंकी. थाना मसौली अंतर्गत गुरुवार को भोर 5 बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ बहराइच हाईवे पर कल्याणी नदी के पास एक ट्रक और डीसीएम में भिड़ंत हो गई. जिसके चलते ट्रक ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रक में फंसे हुए घायल ड्राइवर को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के दौरान ट्रक चालक की मौत हो गई.
थाना मसौली के कल्याणी नदी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ बहराइच हाईवे पर रामनगर से बाराबंकी को जा रही डीसीएम चालक नसीमुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन उम्र (32) निवासी गोविंद नगर कानपुर और बाराबंकी से गिट्टी लादकर रामनगर की ओर जा रहे ट्रक चालक सगीर पुत्र तूले उम्र (55) निवासी जरावा गांव तुलसीपुर थाना जिला बलरामपुर में जोरदार टक्कर हो गई. दोनों भारी वाहनों की जोरदार टक्कर के चलते ट्रक ड्राइवर सगीर गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक में ही फंस गया. जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों चली मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जहां उपचार के दौरान ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई.