वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. मरीजों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ प्रमोद महाजन ने सुबह 9.30 बजे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. हॉस्पिटल में ओपीडी के सामने मरीजों की भीड़ लगी थी और डॉक्टर नदारद थे. निरीक्षण करने पर पता चला कि अस्पताल में पदस्थ 79 में से एक भी डाक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं हैं, जिसके बाद उन्होंने सभी डाक्टरों को नोटिस जारी किया है.
बता दें कि, जिला अस्पताल में सुबह 9 बजे ओपीडी शुरू करने का समय निर्धारित किया गया है, इसलिए सुबह 9 बजे से मरीजों की भीड़ लगने लगती है. नियमानुसार डाक्टरों को ड्यूटी में सुबह 9 बजे पहुंच जाना चाहिए, लेकिन अधिकतर डॉक्टर निर्धारित समय पर नहीं पहुंचते. इससे ओपीडी के सामने इलाज कराने पहुंचे मरीजों की भीड़ लगी रहती है. डॉक्टरों के समय पर हॉस्पिटल ना आने को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
वहीं जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले अधिकतर मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स रेफर कर दिया जाता है. जिसे लेकर डॉ महाजन ने निर्देश दिया है, कि मरीज को रेफर करने का अलग से रजिस्टर बनाया जाए और रेफर करने का स्पष्ट कारण लिखा जाए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक