रायपुर। शिक्षाकर्मी संघ ने संविलियन को लेकर होने वाली बैठक से पहले कड़ी चेतावनी सरकार को दे दी है. संघ के प्रातांध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे ने कहा, कि अगर समय पर संविलियन नहीं हुआ तो सरकार को परिणाम भुगतने पडेंगे. दरअसल  शिक्षाकर्मी संघ संविलियन को लेकर गठित हाईपावर कमेटी का कार्यकाल एक माह और बढ़ाने से नाराज हो गए हैं.  ऐसे में शिक्षाकर्मियों की नजरे अब कल 16 मार्च को मुख्य सचिव, समस्त संघ प्रमुखों से होने वाली बैठक में है.

वीरेन्द्र दुबे का कहना है कि सरकार को यदि आगामी चुनाव में लाभ लेना चाहती है तो संविलियन की घोषणा में अनावश्यक विलम्ब ना करे. सरकार जितना जल्द संविलियन/शासकीयकरण की घोषणा करेगी उतना ही उसे फायदा मिलेगा. यदि संविलियन हो गया तो वर्तमान में जारी पदयात्रा और लोकसुराज में सरकार के पास बताने के लिए बड़ी उपलब्धि रहेगी, साथ ही शिक्षाकर्मियों के परिवारों के गुस्से का सामना करना नही पड़ेगा.  कमेटी जल्दी ही संविलियन की अनुशंसा करे जिससे मुख्यमंत्री जी के सालों पहले संविलियन की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा सके.
संघ के प्रवक्ता जितेन्द्र शर्मा का कहना है कि कार्यकाल एक महीना बढ़ाना नीम चढ़ा करेला जैसा है. अब सबकी निगाहें कल की बैठक पर लगी हुई है. मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच कल होने वाली बैठक में नहीं दिखी तो संघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य हो सकता है.