शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कल होने वाले पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान कर्मचारियों को मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान चुनाव जैसे महत्वपूर्ण काम में कई अधिकारी-कर्मचारी द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। इसी कड़ी में नशे की हालत में मतदान सामग्री लेने पहुंचे दो कमर्चारियों पर निलंबन की गाज गिरी है।

डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए अस्पताल पहुंचे दोनों कर्मचारी

जानकारी के अनुसार दोनों ही कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर चुनाव कार्यालय मतदान सामग्री लेने पहुंचे थे। इन दोनों की ड्यूटी कल हो रहे पंचायत चुनाव में लगी हुई थी। बताया जाता है कि संतोष उइके और मेश्राम धुर्वे की ड्यूटी मतदान बूथ क्रमांक 88 ग्राम रामगढ़ी में पीठासीन अधिकारी के तौर पर लगाई गई थी। इनमें से एक शिक्षक है एवं दूसरा ग्राम सहायक है।

Read More: MP में 5 कर्मचारी निलंबित: पंचायत की चुनावी ड्यूटी से मिले नदारद, तबीयत खराब होने का बहाना बनाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

दोनों ही नशे की अवस्था में चुनाव कार्यालय मतदान सामग्री लेने पहुंचे जहां मौजूद अधिकारियों ने दोनों को जिला अस्पताल भेजकर इनका मुलाहिजा करवाया। दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी सुरेश सूर्यवंशी पटवारी ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus