शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। नेशनल हाइवे 130 के निर्माण के बाद से कटघोरा-अम्बिकापुर मार्ग पर रोजाना हो रहे हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. बीती रात तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर बंजारी के समीप घटित हुई, जहां एक बाइक को विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बाइक में सवार सोविन्द सिंह राज (22 वर्ष) की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृतक सोविन्द सिंह पोंडी उपरोड़ा स्थित जिला सहकारी मर्यादित बैंक में भृत्य के पद पर कार्यरत था.

जानकारों का कहना है कि नेशनल हाइवे पर रोज हो रही दुर्घटनाओं के पीछे प्रशासन के पास ठोस कार्ययोजना का अभाव और पुलिस की सड़क सुरक्षा समिति की अनुशंसाओं को दरकिनार करना बड़ी वजह है. समय रहते पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करे तो इस तरह की दुर्घटनाओं पर जहां लगाम लगेगी, वहीं लोगों की बेशकिमती जान भी बचेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक