कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ कुमार इंदर, जबलपुर/अनूपपुर। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान कई जगहों पर झुटपुट घटनाएं हुई, तो कई जगहों पर लोकतंत्र की खबसूरत तस्वीरें भी देखने को भी मिलीं। मतदान केंद्रों पर आम लोगों के साथ ही कुछ ऐसे जागरूक मतदाता नजर आए, जिनका जज्बा देख लोग हैरान रह गए। ग्वालियर में चलने-फिरने में पूरी तरह से अक्षम दिव्यांग नीतू कौरव ने अपना मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महाकुंभ में हिस्सा लिया।
मतदान कर बढ़ाई लोकतंत्र की शान
वहीं ऐसी व्रद्ध महिला भी दिखी, जिसका परिवार में कोई नहीं है। फिर भी वह झुकी हुई कमर के बाबजूद पड़ोसी बच्चे के साथ मतदान करने पहुंची। ग्वालियर में एक बुजुर्ग को उसका बेटा अपनी पीठ पर लादकर मतदान केंद्र पहुंचा। वहीं एक नेत्रहीन बुजुर्ग भी मतदान किया। उनका कहना था कि यूं तो उन्हें आंखों से कुछ दिखता नहीं है। लेकिन गांव में चलते वक्त वह गड्ढेदार सड़कों को महसूस करते हैं। साफ सफाई न होने के कारण पंचायत में लगने वाले गंदगी के ढेर की बदबू को भी महसूस करते है। इसलिए आज मतदान कर एक अच्छे प्रत्यशी को चुनने पहुंचे।
09 साल के भैरवनाथ ने डाला वोट
इधर जबलपुर के बरेला रिछाई स्थित मतदान केंद्र में 109 साल के बुजुर्ग भैरव नाथ ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील भी की। बरेला मतदान केन्द्र से आई तस्वीर जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया। वहीं 86 वर्षीय महिला भदो बाई ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
तीन किलोमीटर पैदल चल कर मतदान करने पहुंचे
न्यामुद्दीन अली। अनूपपुर जिले में भी पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। पुष्पराजगढ़ के बैगा बाहुल्य ग्राम भाटी बहरा में जो मतदान केंद्र क्रमांक 94 में 3 किलोमीटर दुर्गम रास्ते से पैदल चलकर लोग मतदान करने पहुंचे। यह गांव मझगंवा पंचायत में आता है। बता दें कि भाटी बहरा ग्राम आज भी विकास से कोसों दूर है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक