एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गरीबी ने दंपति की जान ले ली. दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, पत्नी कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थी और मजदूरी करने वाला पति आर्थिक तंगी के चलते उपचार नहीं करा पा रहा था. दोनों बहुत दिन से परेशान थे.
ललितपुर में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजरौठा के मजरा बौलारी निवासी कुंवरलाल (50) झांसी स्थित भेल के पास मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी पत्नी लालकुंवर कैंसर की बीमारी से ग्रसित थी. कुछ दिन पूर्व आपरेशन भी हुआ था, लेकिन फिर भी वह ठीक नहीं हो सकी. इलाज में पैसा लगता गया और घर के आर्थिक हालात बिगड़ते गए. स्थिति यह आ गई थी कि इलाज के लिए एक पाई नहीं जुड़ पा रही थी. पति और पत्नी परेशान रहने लगे. शनिवार सुबह दोनों बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए.
दौलता बिजरौठा के मध्य नहर के समीप रेलवे ट्रैक पर गए और ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. गैंगमैन की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा रहा. पूरे गांव में मातम पसरा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक