रायपुर। विदेश में रहने वाले रायपुर के एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाखों रुपयों पर अपना हाथ साफ कर दिया. पीड़ित का खाता मौदहापारा थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक स्थित एसबीआई बैंक में खाता है. पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पीड़ित अम्बर कुमार यादव नाईजीरिया में तोलाराम ग्रुप में नौकरी कर रहा है और एसबीआई का एटीएम अपने पास रखा हुआ है.   3 अक्टूबर 2017 से 6 अक्टूबर 2017 के बीच मुंबई स्थित एटीएम से 1 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए गए. सरोना डीडी नगर में रहने वाले उसके भाई ने मौदहापारा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस का मानना है कि पीड़ित के एटीएम की क्लोनिंग कर उसके खाते से आरोपी ने पैसा निकाला है. फिलहाल रायपुर पुलिस मुंबई पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचने की तैयारी कर रही है. मौदहापारा पुलिस के अनुसार मुंबई पुलिस से संपर्क कर उनसे सीसीटीवी फुटेज की मांग किया गया है. राजधानी में एटीएम क्लोनिंग कर ठगी का यह संभवतः पहला मामला है.