अरुण गोविल के भगवान राम के किरदार से तो आप जरुर परिचित होंगे. आज से करीब 3 दशक पहले जब रामायण का प्रसारण होता था घर की महिलाएं, बुजुर्ग हाथ जोड़ कर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे. क्या वो दौर फिर से वापस आने वाला है…..?
रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने राम के रोल को इस तरह जिया कि दर्शकों ने फिर किसी अन्य किरदार में उन्हें स्वीकार ही नहीं किया. हालांकि एक बार फिर अरुण गोविल राम के ही किरदार में दिखाई देंगे. वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (Oh My God 2) में राम के रोल में नजर आने वाले है.
टीवी पर रामायण के प्रसारण के बाद लोग अरुण गोविल को ही राम मानकर बैठ गए थे. उनके प्रति लोगों में भक्ति भाव ऐसा था कि अगर अरुण गोविल कहीं सार्वजनिक जगहों पर दिख जाते तो लोग उनके पैर छूने लगते थे. फिलहाल वे फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
शायद अरुण गोविल के उस किरदार के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए ही उन्हें इस फिल्म में मौका दिया गया है. बता दें कि ‘ओह माय गॉड 2’ में अरुण गोविल को आप फिर से राम के किरदार में देख पाएंगे. ‘ओह माय गॉड 2’ वर्ष 2012 में आई फिल्म ‘ओह माय गॉड’ की सीक्वल है.
इसे भी देखे – रामायण की सीता ने इतने छोटा स्कर्ट में पोस्ट की Photo और हो गई Troll…
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक