मनोज यादव, कोरबा. सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी आदिवासी शक्तिपीठ के पास जबरदस्त सड़क हादसा हुआ. जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ये कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और हवा में घूमते हुए 200 मीटर दूर जा पलटी.
दरअसल, दो चार पहिया वाहन आपास में रेस लगा रहे थे. उनकी इस करतूत से पहले तो घंटाघर के पास दो लोग बाल-बाल बच गए. इसके बाद राम जानकी मंदिर के पास उन्होंने एक श्वान (कुत्ता) को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए फिल्मी स्टाइल में दो-तीन बार घूमते हुए करीब 200 मीटर दूर जाकर पलट गई.
एयरबैग ने बचाई जान
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि दूसरी कार और उसका चालक कहां गया इस बात का पता नहीं चल सका है. हादसे में अच्छी बात ये रही कि कार का एयरबैग खुल गया और चालक की जान बच गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकाला और सीधे अस्पताल में दाखिल कराया.
चालक का पता लगा रही पुलिस
कार को कौन चला रहा था इस बात का पता नहीं चल सका है. जानकारी लेने पर कार मालिक का नाम उत्तम सिंह शेरवानी बताया जा रहा है. कार बिलासपुर पासिंग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें : नशा से आजादी पखवाड़े का हुआ समापन, साइकिल रैली में एएसपी के साथ अन्य बने भागीदार…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें