स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और आयरलैंड के बीच दो मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार यानि आज खेला जाना है. वहीं पहली बार हार्दिक पाड्या पहली बार भारत की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में भारतीय टीम में यंग खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. दूसरी ओर आयरलैंड जो अपनी मजबूत टीम के साथ उतरकर भारतीय टीम को कांटे की टक्कर देने को तैयार है.

बता दें कि, 4 साल बाद भारत और आयरलैंड का टी-20 में आमना सामना होगा. वहीं अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 3 मुकाबले में भिड़ंत हुई है और तीनों मुकाबले में भारत ने बाजी मारी है. ऐसे में आयरलैंड पहला टी-20 मुकाबला जीतना चाहेगी.

वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल और दिनेश कार्तिक के अलावा बाकी खिलाड़ियों के पास इंटरनेशल मैच खेलने का उतना अनुभव नहीं है. ऐसे में खिलाड़ियों के पास मौका है कि बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएं.

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात्रि 9 बजे से शुरू होगा. जिसका लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स 2, सोनी स्पोर्ट्स 2 एचडी, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी आदि चैनलों पर देखा जा सकता है. वहीं ऑनलाइन मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

दोनों टीम की संभावित टीमें

भारत
ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन/राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल/अर्शदीप सिंह, आवेश खान/ उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार.

आयरलैंड
पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कर्टिस कैंपर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, क्रेग यंग, एंडी मैकब्रिन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक