एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवक को Facebook पर एंजिल क्वीन सिमी नाम की युवती से मोहब्बत हो गई. प्यार में पागल होकर आशिक अपनी माशूका से मिलने के लिए विदेश चला गया. इधर उनके घरवाले युवक की तलाश में भटकने लगे, लेकिन कोई पता नहीं चला. थक-हाकर परिजनों ने पुलिस से मदद के गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की. पुलिस की जांच में यह पता चला कि 6 जून को लापता हुआ युवक बांग्लादेश पहुंच गया है. पुलिस ने मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी है.
बता दें कि कासगंज के सहावर के नवीनगर निवासी भट्ठा कारोबारी नसीम अहमद का पुत्र जुबैर अचानक 6 जून को लापता हो गया था. थाना सहावर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस जांच में सामने आया कि युवक पश्चिम बंगाल से छह माह के टूरिस्ट वीजा पर बांग्लादेश चला गया है. बांग्लादेश में युवक कहां है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी. मामला विदेश मंत्रालय में पहुंचने के बाद अब खुफिया टीम सक्रिय हो गई है. कहीं युवक हनी ट्रैप गिरोह का शिकार तो नहीं हुआ. इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा कोई मामला तो नहीं हैं. इन सभी बिंदुओं पर खुफिया तंत्र जांच में जुटा है.
इसे भी पढ़ें – ब्लॉगर रितिका सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पति ने क्रूरता की हदें की पार, जानकर कांप जाएगी रूह
शनिवार को खुफिया एजेंसियों की टीम ने परिवार के लोगों से संपर्क किया और युवक जुबैर के बारे में जानकारी जुटाई. जुबैर के परिजनों ने युवती की Facebook आईडी का स्क्रीनशॉट दिखाते हुए कहा कि एंजिल क्वीन सिमी नाम से बनी फेसबुक प्रोफाइल से जुबैर संपर्क में था. परिजनों ने कहा कि बेटे की वतन वापसी कराई जाए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक