जशपुर. पंडरापाठ क्षेत्र के भड़िया साप्ताहिक बाजार से शाम को घर लौट रही एक पहाड़ी कोरवा महिला अपने 2 बच्चों के साथ तेज बहाव के चलते नाले में बह गई. जिसमें तीनों की मौत हो गई है. मृतक महिला सरगुजा जिले में लुंड्रा ब्लॉक के सरईपानी गांव की निवासी बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शव को बरामद कर लिया गया. मृतक सुमित्रा बाई और उसके बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया है.

नाले पर नहीं है पुल

भड़िया गांव के सरपंच धनंजय यादव ने बताया कि यहां मुख्य मार्ग में एक नाला है. जिस पर पुल नहीं है. शनिवार शाम तेज बारिश होने से यह नाला उफान पर था. जिसको पार करते समय संतुलन खो देने से पहाड़ी कोरवा महिला अपने दोनों बच्चों के साथ बह गई.

बता दें कि इस नाले पर लंबे समय से पुल बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन पुल के अभाव के कारण यंहा कई बार हादसे हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : आठ चौपायों की एक झटके में गई जान, हैवी ट्रैफिक वाले रास्ते पर मचा कोहराम…