रायपुर. शिक्षण सत्र 2022-23 होने के बाद यातायात पुलिस रायपुर और परिवहन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए शैक्षणिक संस्थानों में संचालित स्कूली बसों का मेकेनिकल जांच शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित किया गया. उक्त जांच शिविर में वाहनों की मैकेनिकल जांच और दस्तावेजों का परीक्षण किया गया. साथ ही चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया.
बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर और परिवहन विभाग रायपुर द्वारा हर साल स्कूली छात्र-छात्राओं के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए शैक्षणिक संस्थानों में संचालित स्कूली बसों का जांच शिविर आयोजित किया जाता है, जिसमें वाहनों की जांच की जाती है. साथ ही शहर के प्रसिद्ध अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा चालक परिचालकों का स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण कराया जाता है. पिछले 2 सालों तक कोरोना काल के कारण स्कूल बस संचालन नहीं हुआ. लेकिन शैक्षणिक सत्र 2022- 23 प्रारंभ होने पर फिर से यातायात पुलिस रायपुर और परिवहन विभाग रायपुर द्वारा छात्र-छात्राओं के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए स्कूल बस जांच शिविर 2022 का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित किया गया. जिसमें कुल 12 स्कूलों से 145 ब से उपस्थित हुए जिसे मेकेनिकल टीम एम.टी. पुल अमलेश्वर, टाटा मोटर्स जैयका ऑटोमोबाइल्स और स्वराज माजदा लिमिटेड के कुशल मैकेनिकों द्वारा बसों का मैकेनिकल जांच किया गया. उपस्थित 145 बसों में 37 बसों में खामियां पाए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा 22100 रुपये समन शुल्क राशि पर समन किया गया. शेष उपस्थित नहीं हुआ. आने वाले स्कूली वाहनों का दिनांक 3 जुलाई 2022 को पुनः स्कूली बस जांच शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया जाएगा.
मैकेनिकल जांच शिविर स्कूली बस जांच शिविर 2022 के दौरान उपस्थित 191 चालक परिचालकों का शहर के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, एनएच एमएमआई हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय एवं जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण किया गया. नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चालक परिचालक में 05-05 बीपी शुगर और 05 दृष्टि दोष पाए जाने पर उपचार क लिए हॉस्पिटल बुलाया गया है. उक्त बस जांच शिविर मे शैक्षणिक संस्थानों के निर्णय अनुसार बसे उपस्थित कराया गया: –
- ज्ञान गंगा स्कूल कुल 23 बस =2 अनफिट
- रुंगटा कॉलेज कुल 04 बस = 4 अनफिट
- सेंट जेवियर स्कूल कुल 17 बस
- DPS school कुल 46 बस =05 अनफिट
- कांगेर वैली एकेडमी कुल 5 बस
- मदर्स प्राइड स्कूल 6 बस= 02 अनफिट
- कृष्णा पब्लिक स्कूल 14 बस=02 अनफिट
- शंकराचार्य कॉलेज 6 बस=06 अनफिट
- एमजीएम स्कूल 5 बस
- जैन पब्लिक स्कूल 11 बस = 09 अनफिट
- आरके सरदा विद्या मंदिर 5 बस=5 अनफिट
- 12.बीटीआई कॉलेज 03 बस=02 अनफिट
इस प्रकार कुल 12 स्कूलों से मात्र 145 बसें उपस्थित हुई. जिनमें से 37 बसों में खामियां पाए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए 22100 शमन शुल्क परिश्रम किया गया.
खामी पाए गए वाहनों का प्रकार:-
- जिन बसों में जीपीएस नहीं लगा है उनकी संख्या = 14 बस
- जिसमें हैंडब्रेक खराब है = 01 बस
- CCTV camera खराब है = 04 बस
- Head light खराब है = 01 बस
- Without uniform = 15 बस
- इनवैलिड लायसेंस = 01 बस
बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर शहर में संचालित होने वाले 20 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों को दिनांक 26 जून 2022 को पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित स्कूल बस जांच शिविर में बसे उपस्थित कराने पत्राचार किया गया था. लेकिन मात्र 145 बसे ही उपस्थित हुई. कम संख्या में वाहन उपस्थित होना शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जांच शिविर में वाहन उपस्थित ना कराना लापरवाही का प्रतीक है. अतः यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा पुनः दिनांक 3 जुलाई 2022 को स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन करेगी. जिसमें उपस्थित नहीं होने वाले शैक्षणिक संस्थानों में जाकर कानूनी कार्रावाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें