अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में युवक के पिटाई का वीडियो वायरल हुुआ है। जिसमें कुछ लोग खलासी को बस से खींचकर जबरन उतारते हैं। उसके बाद उसकी लात, घूसों और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। वहीं बस में बैठे लोगों में से कोई भी उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहा। सभी वीडियो बनाने में व्यस्त हैं। दरअसल पूरा मामला शहडोल जिले के केशवाहि चौकी अंतर्गत का बताया जा रहा है। मामला बस में बैठने को लेकर हुए विवाद का है। केशवाहि पुलिस ने 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक केशवाहि चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुम्हारी में शाहू ट्रांसपोर्ट बस सर्विस के परिचालक (कंडेक्टर) पूरन सिंह बरगाही और कुम्हारी ग्राम के ग्रामीण अनिल बैगा अपनी पत्नी के साथ से 24 जून को बस में आगे की शीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। इसपर खलासी (परिचालक) पूरन ने अनिल और उसकी पत्नी को बस से उतार दिया था। ये बात अनिल को नागवार गुजरी।
घटना के दूसरे दिन 26 जून को अनिल अपने पिता शिव चरण और भाई मोनू सहित गांव के तीन चार अन्य लोगों के साथ मिलकर बस को रास्ते में रोक लिया। सभी परिचालक पूरन को बस से उतारकर जमीन पर गिराकर यात्रियों के मौजूदगी में लाठी-डंडों और लात से बेरहमी से पिटाई करने लगे। इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया में अरलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि खौफ ग्रामीण बस को रोककर बस परिचालक के साथ दबंगई के साथ मारपीट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ तौर पे देखा जा रहा कि बस में सवार महिला-बच्चे और अन्य यात्री डरे सहमे इस दृश्य को देख रहे हैं। इस पूरे मामले में केशवाहि पुलिस ने परिचालक की शिकायत पर अनिल, पिता शिव चरण, भाई मोनू सहित 3, 4 अन्य लोगो के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला कायम कर लिया है।
मामला दर्ज कर लिया गया है
मामले में केशवाहि चौकी प्रभारी एल बी तिवारी ने कहा कि बस में आगे पीछे बैठने को लेकर परिचालक और यात्रियों में विवाद हुआ था। इस पर परिचालक ने यात्री को बस से उतार दिया था। इससे त्री अनिल अपने परिवार के लोगो के अलावा गांव के लोगो के साथ मिलकर मारपीट किया है। जिस पर मामला कायम कर लिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक