अंबिकापुर. जिले में गौ सेवा मंडल और बेजुबान की टीम मिलकर बेजुबानों के लिए सेवा दे रही है. ये टीमें 24 घंटे बेजुबानों और बेसहारों के लिए समर्पित हैं. गौ सेवा मंडल के अध्यक्ष रिंकू तिवारी का कहना है कि गौ माता को रखने के लिए उनके पास अभी तक कोई सुविधा, स्थान नहीं है परंतु जल्द शहर में गौ माता के शेल्टर का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि शेल्टर बनाकर गायों की अच्छी परवरिश के लिए उन्हें वहां रखा जाएगा. बेजुबान टीम के सुधांश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अभी तक 30 से 35 कुत्तों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर अपने शेल्टर में रखा है और उन्हें तीनों टाइम का खाना पीना दिया जाता है. समय पर उनका अस्पताल में इलाज भी करवाया जाता है. इन दोनों टीम की काम को दिल से सलाम है, जो अपना कीमती समय छोड़कर इनका भी देखभाल करते हैं.
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
दोनों टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि यदि आपके आसपास कोई भी बेजुबान बुरी स्थिति में दिखे तो हमसे तत्काल मंडल अध्यक्ष रिंकु तिवारी 79742 36347 और बेजूबान टीम के सुधांशू शर्मा 87704 17272 से संपर्क कर सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें