महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एक और घटना सामने आई है. प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजा है. ईडी ने राउत को कल पूछताछ के लिए तलब किया है.

बता दें कि ये मामला 2007 का है. तब महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार थी और मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख थे. नोटिस मिलने के बाद राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे अभी-अभी पता चला है कि ED ने मुझे समन भेजा है. उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. ये सब मुझे रोकने की साजिश है.

संजय की संपत्ति कुर्क

इससे पहले भी पांच अप्रैल को पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क कर ली थी. इस कार्रवाई में ईडी ने संजय राउत के अलीबाग में स्थित आठ प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क किया था.

इसे भी पढ़ें : Agneepath Scheme : राज्यपाल ने कहा- शादी को भी तरसेंगे अग्निवीर, यह योजना युवाओं को कर देगी बर्बाद, PM मोदी को समझाएंगे